आसान नेचुरल सनस्क्रीन घर पर बनाएं

आसान नेचुरल सनस्क्रीन घर पर बनाएं

गर्मियों में हमारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स (Beauty Product) भी बदल जाते हैं क्योंकि गर्मियों में हमारी त्वचा को सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से हानि हो सकती है। गर्मियों के इस मौसम में सनस्क्रीन क्रीम का उपयोग आपकी त्वचा को धुप से होने वाले नुकसान से बचा सकता है। यूँ तो बाजार में कई तरह की सनस्क्रीन उपलब्ध हैं लेकिन इस पोस्ट में हम आपको घर पर आसानी से बनाई जा सकने वाली सनस्क्रीन क्रीम के बारे में बताएँगे। 
 
आसान नेचुरल सनस्क्रीन घर पर बनाएं Natural Herbal Sunscreen Cream Home Made Easy

सनस्क्रीन का उपयोग सर्दियों में त्वचा को रुखा होने से बचाने और पोषण के लिए किया जाता है लेकिन गर्मियों के इस मौसम में आप आसान घरेलु सनस्क्रीन (Homemade Sunscreen) बनाकर अपनी त्वचा की देखभाल कर सकते हैं। आइये जान लेते हैं की इसकी विधि क्या है और कैसे इस सनस्क्रीन को आप घर पर ही बनाएं।

घरेलु सनस्क्रीन कैसे बनाएं How to make natural sunscreen cream at home

होम मेड नेचुरल सनस्क्रीन क्रीम बनाना कोई मुश्किल नहीं है, आप इसे आसानी से बना सकते हैं। यह सनस्क्रीन आपको सामान्य धुप से बचाव दे सकती है, लेकिन यदि आप ज्यादा देर तक धुप में रहते हैं तो आपको प्रोफेशनल सनस्क्रीन का ही उपयोग करना चाहिए। 
  • उबलते पानी के बर्तन के ऊपर एक कटोरे में, नारियल तेल, शिया बटर, बीसवैक्स पेलेट्स को एक साथ पूरी तरह पिघलने तक मिला लें।
  • उपरोक्त के पिघलने के बाद आप उन्हें ठंडा होने तक मिलाएं।
  • इसमें आप जिंक ऑक्साइड पाउडर को मिक्स कर लें।
  • एसेंशियल ऑयल को भी मिला लें।
  • इस पेस्ट को किसी एयर टाइट कंटेनर में पैक करके स्टोर करें। 
आप इस होम मेड नेचुरल सनस्क्रीन क्रीम का उपयोग घर से बाहर निकलने से पहले अपने हाथों और चेहरे पर लगाएं। इससे आपकी त्वचा डार्क होने से बची रहेगी। 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url