किडनी को बनाये पावरफुल अपनाएँ सुपर टिप्स
किडनी को बनाये पावरफुल अपनाएँ सुपर टिप्स Make Kidney Healthy Powerful Healthy Lifestyle
विश्व किडनी दिवस पर आपको भी किडनी के स्वास्थ्य के लिए सचेत होकर अपने जीवन शैली में कुछ ऐसे बदलाव करने चाहिए जिनसे आपकी किडनी बीमारियों से मुक्त हो। शरीर के कई भाग अपने काम में लगे रहते हैं, इन्ही में से किडनी भी एक है जो शरीर से विषाक्त प्रदार्थों को बाहर (टॉक्सिन्स) निकालती है और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में सहायक होती है। इस आर्टिकल में कुछ ऐसे सरल टिप्स हैं जिनका ध्यान आपको भी रखना चाहिए।
अपने आहार का रखें पूर्ण ध्यान
आपको चाहिए की की आप अपने आहार पर पूरा ध्यान रखें। आहार में आपको ताजा फल, मौसमी हरी सब्जियां, साबुत और अंकुरित अनाज, फाइबर युक्त भोजन को शामिल करना चाहिए। इससे आपका पाचन दुरुस्त बनता है और शरीर को जरुरी विटामिन्स, मिनरल्स आदि प्राप्त होते हैं। ऐसे भोजन से आपकी किडनी पर जोर कम पड़ता है और वह स्वस्थ रहती है।ज्यादा नमक ना खाएं
किडनी को स्वस्थ रखने के लिए आपको नमक की ज्यादा मात्रा का सेवन नहीं करना चाहिए। ज्यादा सोडियम से ब्लड प्रेसर बढ़ता है और किडनी पर अनावश्यक ही दबाव पड़ता है। बाजार में मिलने वाले अधिक नमक वाले चिप्स, प्रोसेस्ड फ़ूड के सेवन से आपको बचना चाहिए।![]() |
पर्याप्त पानी पीएं / हाइड्रेटेड रहें किडनी को बनाये पावरफुल |